Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ पहुंचे बसपा प्रदेश अध्यक्ष, लोक पायलट के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा व नौकरी की मांग

1 min read

आजमगढ़। जनपद के सगड़ी तहसील के जीयनपुर कस्बे में प्रेम प्रसंग के चलते दलित लोको पायलट दुर्गेश कुमार की गैर इरादतन हत्या के मामले ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल अपने काफिले के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढाढस बंधाते हुए न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिलाया और कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती को घटना की पूरी रिपोर्ट सौंपी जाएगी। पार्टी इस लड़ाई को सड़क से सदन तक लड़ेगी।
घटना की जानकारी के अनुसार, नौशहरा मोहल्ला निवासी 27 वर्षीय दुर्गेश कुमार महाराष्ट्र के भुसावल रेल मंडल में लोको पायलट के पद पर तैनात थे। वह पीईटी परीक्षा देने के लिए 5 सितंबर को घर लौटे थे। रविवार शाम को प्रेमिका के परिजनों ने उन्हें समझाने के बहाने बुलाया, जहां मारपीट की गई और जहर पिलाने का आरोप लगाया गया। अचेत अवस्था में नहर किनारे फेंक दिए गए दुर्गेश को इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने सरवन यादव, नरेश यादव, गणेश यादव, शेरू यादव और ज्ञानेन्द्र मिश्रा सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मौत की खबर फैलते ही परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर आजमगढ़-गोरखपुर हाईवे जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक प्रदर्शन किया, जिसके बाद 8 थानों की फोर्स पहुंची। प्रदर्शनकारियों पर सड़क जाम के आरोप में 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया।
बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के पहुंचने पर हजारों कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। नारेबाजी के बीच ‘दुर्गेश के हत्यारों को फांसी दो, फांसी दो’, ‘जय भीम, जय भीम’ और ‘नहीं चाहिए गुंडाराज’ के नारे गूंजते रहे। पाल ने पीड़ित परिवार से घटना की पूरी जानकारी ली और कहा, यूपी में जंगलराज कायम है, कानून व्यवस्था बेहाल है। बहुजन समाज पार्टी इस दुख की घड़ी में आपके साथ खड़ी है। हम शासन-प्रशासन से कड़ी कार्रवाई, परिवार को 1 करोड़ मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग करेंगे। उन्होंने मायावती के निर्देश पर उच्च अधिकारियों से बात करने की बात कही।
इस अवसर पर बसपा जिला अध्यक्ष अरविंद, पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार, हरिश्चंद्र गौतम, डॉ. बलराम, अब्दुल मन्नान, मसूद आलम, राम ब्रिज गौतम, जनार्दन राव, अर्जुन कुमार, सीपी विमल, अवनीश कुमार, शंकर यादव, धनई पटेल सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। बसपा ने दुर्गेश कुमार को न्याय दो अभियान चलाकर सोशल मीडिया पर भी न्याय की मांग तेज कर दी है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *