Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ : ट्रक की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत, बहन को राशन पहुंचाने जाते समय हुई दुर्घटना

1 min read

आजमगढ़। जनपद में गुरुवार की शाम एक हृदयविदारक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। बरदह थाना क्षेत्र के जीवली गांव के दो सगे भाइयों, प्रियांशु यादव (19 वर्ष) और आयुष यादव (11 वर्ष), की एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। दोनों भाई अपनी बहन को राशन पहुंचाने के लिए बाइक से जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र जा रहे थे। इस हादसे ने न केवल परिवार को गहरे सदमे में डुबो दिया, बल्कि पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दुखद घटना गुरुवार, 18 सितंबर की शाम करीब 7:30 बजे जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र के धमौर नसीब सराय इलाके में हुई। प्रियांशु और आयुष अपनी बहन प्रियांशी के लिए राशन लेकर बाइक से जा रहे थे। प्रियांशी खुटहन के इमामपुर में किराए के मकान में रहकर बी. फार्मा की पढ़ाई कर रही है। दोनों भाई राशन लादकर बाइक पर सवार थे, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया। शुक्रवार को दोनों भाइयों का पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद उनके शव जीवली गांव लाए गए। शवों के गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिवार और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल था। बता दें कि मृतक प्रियांशु और आयुष जीवली गांव के निवासी थे। प्रियांशु बरदह इंटर कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र था, जबकि आयुष कक्षा 6 में पढ़ता था। दोनों भाई अपनी बहन प्रियांशी की पढ़ाई में सहयोग के लिए अक्सर उसका ध्यान रखते थे। उनके पिता मुंबई में ट्रक चालक के रूप में काम करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इस हादसे की खबर मिलते ही पिता सदमे में हैं और गांव लौट रहे हैं। मां और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रियांशी ने बताया कि उसके भाई उसकी पढ़ाई और जरूरतों का ख्याल रखने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। गुरुवार को भी वे उसकी जरूरत का राशन लेकर आ रहे थे, लेकिन इस हादसे ने उनकी जिंदगी छीन ली।

हादसे की खबर फैलते ही जीवली गांव में मातम पसर गया। दोनों भाइयों की अचानक मौत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार, प्रियांशु और आयुष बेहद मिलनसार और मेहनती थे। प्रियांशु अपनी पढ़ाई के साथ-साथ परिवार की मदद करता था, जबकि आयुष अपनी उम्र के हिसाब से समझदार और जिम्मेदार था। ग्रामीणों ने इस हादसे को एक बड़ी क्षति बताया और परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। खुटहन थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक की तेज रफ्तार और लापरवाही इस हादसे का कारण बनी। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि ट्रक और चालक की पहचान हो सके।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *