Latest News

The News Complete in Website

आज़मगढ़ में STF ने कोलकाता के ज्वेलरी शॉप में करोड़ों की डकैती करने वाले दो शातिरों को दबोचा

1 min read

आज़मगढ़/वाराणसी। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने आजमगढ़ जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोलकाता में हुई करोड़ों की ज्वेलरी डकैती के मुख्य आरोपी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में नगद और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए है।

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी आदर्श सिंह बेहड़ा जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि उसका साथी सूरज सेठ वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र का निवासी है। बीते 3 अगस्त को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के चंदननगर थाना क्षेत्र स्थित सोहन गोल्ड/डायमंड ज्वेलरी शॉप पर छह अज्ञात हथियारबंद डकैतों ने दिनदहाड़े दुकान के अंदर मौजूद लोगों को बंधक बनाकर लगभग 5–6 किलोग्राम सोने और हीरे की ज्वेलरी लूट ली थी। इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में डर का माहौल बन गया था।

एसटीएफ वाराणसी की टीम ने आदर्श सिंह बेहड़ा और उसके साथी आजमगढ़ व आसपास के जिलों में छिपे होने का इनपुट मिला । जिसके बाद हरकत में आई STF ने गंभीरपुर टोल प्लाजा क्षेत्र से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से लगभग 20 लाख रुपए नगद और सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए।

पूछताछ में पता चला कि आदर्श सिंह बेहद शातिर अपराधी है, जिसने लूट, डकैती और जानलेवा हमले जैसी कई घटनाओं को अंजाम दिया है। वह पहले वाराणसी के हैदराबाद गेट के पास किराए के कमरे में रहकर सक्रिय था। उसकी दोस्ती बिट्टू (वैशाली, बिहार) और विनोद राय (पटना, बिहार) से हुई थी, जिन्होंने कोलकाता में ज्वेलरी शॉप की लूट की योजना बनाई।

आरोपी ने घटना के दिन बस से कोलकाता जाकर गैंग के अन्य सदस्यों से मिलकर चोरी की मोटरसाइकिल और असलहे हासिल किए। छह सदस्य लूट को अंजाम देने के लिए दुकान पर पहुंचे और मारपीट कर ज्वेलरी लेकर रॉची कार से वाराणसी लौटे। आदर्श सिंह बेहड़ा बाद में लूट का पूरा माल अपने गाँव बेहड़ा लाया और बंटवारा किया।

आदर्श सिंह बेहड़ा पर बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में 15 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसका सगा चाचा भी कुख्यात अपराधी था, जो पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। गिरफ्तार आरोपी पर सर्राफा व्यापारियों के यहाँ लूट डालने का लंबा इतिहास रहा है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *