धूप के बीच मौसम ने ली करवट, कई जिलों में हुई भारी बारिश; तीन दिनों के लिए जारी हुई चेतावनी
1 min read
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम ने एकदम से करवट ली है। मंगलवार को प्रदेश के तराई और पश्चिमी जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश देखने को मिली। इस बीच 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वा हवाएं भी चलीं। बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट आई और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए प्रदेश के 36 जिलों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी और वज्रपात की चेतावनी जारी किया है। इन इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चलेंगी। शारदीय नवरात्र के समापन पर शुरू बूंदाबांदी के इस दौर के बाद उत्तरप्रदेश से मानसून की विदाई तय मानी जा रही है। मंगलवार को तराई इलाकों में पूरब से पश्चिम तक, यानी कुशीनगर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी से लेकर बिजनौर तक गरज चमक के साथ बूंदाबांदी देखने को मिली।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के साथ ही गुजरात तट पर बने कम दबाव क्षेत्रों के समागम और अरब सागर की नमी से यह मौसमी बदलाव देखने को मिल रहा है। यूपी के अगल अगल हिस्सों में बूंदाबांदी का यह दौर अगले तीन चार दिनों तक जारी रहने वाला है।
यहां है गरज चमक और वज्रपात का येलो अलर्ट-बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर व आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट है।
