लखनऊ की बड़ी रैली के बाद एक्शन के मोड में मायावती, कल प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ करेंगी बैठक
1 min read
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। इस दौरान वह बीती 9 अक्तूबर को पार्टी संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित रैली को सफल बनाने वाले पार्टी के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करने के साथ उनका हौसला भी बढ़ाएंगी। बता दें कि बैठक में आगामी पंचायत चुनाव और डेढ़ साल बाद प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे। इसके अलावा पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए गांव-गांव में बूथ स्तर पर बैठकों का आयोजन करने के बाबत पूर्व में दिए गए निर्देशों की समीक्षा भी होगी।
