महागठबंधन में कांग्रेस और वीआईपी उम्मीदवारों ने वापस लिया नामांकन, राजद का रास्ता आसान
1 min read
पटना। महागठबंधन के प्रेस वार्ता के बाद महागठबंधन के चार उम्मीदवारों ने अपने सहयोगी दल राष्ट्रीय जनता दल के पक्ष में अपना नामांकन वापस ले लिया है। इसमें कांग्रेस पार्टी के तीन और विकासशील इंसान पार्टी के एक उम्मीदवार शामिल हैं।
नामांकन वापस लेने वाले उम्मीदवारों में वारसलीगंज निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार सतीश कुमार ने राजद उम्मीदवार अनीता देवी के लिए अपना नामांकन वापस कर लिया। लालगंज निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य कुमार ने राजद की उम्मीदवार शिवानी शुक्ला के लिए अपना नामांकन वापस लिया है। बाबूबरही निर्वाचन क्षेत्र से विकासशील इंसान पार्टी की उम्मीदवार बिंदु गुलाब यादव ने राजद के उम्मीदवार अरुण कुमार सिंह के लिए अपना नामांकन वापस लिया। वहीं प्राणपुर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार तौकीर आलम ने राजद उम्मीदवार इशरत परवीन के लिए अपना नामांकन वापस लिया।
