पीएम से दिल्ली में मिले योगी, राज्य को लेकर चर्चाएं; सीएम ने भोजपुरी में दी प्रदेशवासियों को छठ की बधाई
1 min read
लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पीएम मोदी के साथ दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। माना जा रहा है कि इस मोके पर दोनों के बीच प्रदेश को लेकर सार्थक चर्चाएं हुईं। पीएम मोदी के साथ सीएम ने उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने भगवान भास्कर से कामना की है कि सभी व्रती महिलाएं और उनका परिवार स्वस्थ्य, सुखी और समृद्धि के साथ जीवन बिताए। सीएम ने महिलाओं को खास तौर पर भोजपुरी में शुभकामना देते हुए कहा कि रउवा सब पर छठी मइया के कृपा बनल रहे, परिवार खातिर कठिन व्रत रखे वाली माता आ बहिन लोगन के हमरे तरफ से विशेष मंगलकामना…। सीएम ने कहा कि छठ महापर्व प्रकृति, श्रद्धा और अनुशासन का एक अनुपम संगम है। सूर्योपासना के माध्यम से यह महापर्व हमें जीवन में प्रकाश, ऊर्जा और संतुलन का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि यह पर्व सिर्फ एक पूजा ही नहीं है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक आत्मा का उत्सव है। उन्होंने कहा कि वह कामना करते हैं कि व्रती माताएं व बहने अपने संकल्प में सफल हों।
