Latest News

The News Complete in Website

घर से भागी तीन सहेलियां: एक प्रेमी संग हिमाचल निकली, दूसरी गई रुद्रपुर; तीसरी ने तोड़ दिए दोनों के सारे सपने

1 min read

बरेली। यूपी के बारादरी थाना क्षेत्र से तीन दिन पहले तीन किशोरियां एक साथ लापता हो गईं। परिजन पहले गुपचुप उनकी तलाश करते रहे। कामयाबी नहीं मिली तो बारादरी थाने में उनके अपहरण की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। बारादरी पुलिस ने सीसी फुटेज के सहारे एक किशोरी को अमरोहा से खोज निकाला। पता लगा कि एक किशोरी प्रेमी संग हिमाचल प्रदेश चली गई है। एक अन्य किशोरी के रुद्रपुर जाने की जानकारी मिली है। दोनों की तलाश में टीमें संबंधित ठिकानों के लिए रवाना हुई हैं।

बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि 29 अक्तूबर को दोपहर बाद उनके क्षेत्र की तीन किशोरियां (उम्र करीब 17 साल) अपने-अपने घरों से एक साथ कपड़ा खरीदने की बात कहकर निकली थीं। शाम तक तीनों घर नहीं पहुंचीं तो घरवालों ने तलाश शुरू कर दी। 30 अक्तूबर को परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो गुमशुदगी दर्ज की गई, जिसे अपहरण के मुकदमे में तब्दील कर पुलिस ने तलाश शुरू की।

चूंकि तीनों के पास मोबाइल फोन नहीं थे तो सीसी फुटेज खंगाले गए। पता लगा कि तीनों सहेलियां एक ऑटो में बैठकर सेटेलाइट बस अड्डे आई थीं और दिल्ली की बस में बैठकर निकली हैं। पुलिस तलाश करती अमरोहा के गजरौला पहुंची तो शनिवार शाम इनमें से एक किशोरी मिल गई। उससे बाकी दोनों किशोरियों के बारे में जानकारी मिली तो एक टीम हिमाचल प्रदेश के सोलन और दूसरी रुद्रपुर के लिए रवाना हुई है।

हिमाचल गई किशोरी ने दोनों को उकसाया

पुलिस के मुताबिक, जांच में सामने आया कि हिमाचल प्रदेश गई किशोरी बागी मानसिकता की है। उसी ने दोनों को बाहर जाकर शान-शौकत की जिंदगी गुजारने का झांसा देकर उकसाया है। वह सालभर पहले तक परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश के सोलन में रहती थी। वहां एक दवा कंपनी में पैकिंग का काम करती थी। वहां साथ काम करने वाले अमरोहा निवासी युवक से उसके प्रेम संबंध हो गए। पता लगने पर परिजनों ने उसे बरेली भेज दिया और मोबाइल फोन छीन लिया। तब उसने हिमाचल जाकर प्रेमी से शादी का इरादा बनाया और अपनी मां को चुनौती दी कि वह उसे रोककर दिखा दें।

खुद रोजगार और शादी करने का दिया झांसा

पुलिस को मिली छात्रा ने बताया कि उसी सहेली ने उन दोनों से कहा था कि परिवार के लोग उनकी भावनाओं को नहीं समझेंगे। दिल्ली या हिमाचल में वे किराये के कमरे में रहेंगी। कहीं फैक्टरी में नौकरी और अपनी इच्छा से शादी करेंगी। वह उन दोनों को अमरोहा के गजरौला ले गई, जहां उसका प्रेमी हिमाचल से अपने घर आया हुआ था। तीनों सहेलियां दो दिन गजरौला में ही रहीं।

अमरोहा से मिली किशोरी ने पुलिस को बताया कि दो दिन बाहर रहने के बाद उसकी तीसरी सहेली ने अपने प्रेमी से फोन पर संपर्क किया। फिर वह बस में बैठकर बरेली आई। परिवार व पुलिस की नजर से बचने के लिए वह सेटेलाइट बस स्टैंड से पहले उतर गई। वहां से टेंपो से नरियावल गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस ने नरियावल तक उसकी सीसी फुटेज खोज ली है। पता लगा है कि उसका नरियावल निवासी प्रेमी रुद्रपुर की किसी फैक्टरी में काम करता है। इसलिए पुलिस टीम उसके रुद्रपुर में होने की उम्मीद में वहां गई है।

तीनों सहेलियां खुद ही घर से निकली थीं। पुलिस ने सीसी फुटेज के सहारे एक को तलाश लिया है। दूसरी के हिमाचल प्रदेश में होने की पुष्टि हुई है। तीसरी रुद्रपुर में हो सकती है। जल्द ही उन दोनों को भी तलाश कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। – पंकज श्रीवास्तव, सीओ तृतीय

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *