Latest News

The News Complete in Website

मौत से पहले बसपा नेता ने वीडियो में बताई हकीकत

1 min read

छत से दरोगा ने दिया धक्का, टूट गई मेरी कमर, वीडियो वायरल, हंगामा

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर के मौजमपुर गांव में मंगलवार रात पुलिस दबिश के दौरान छत से गिरने से बसपा के कटरा विधानसभा क्षेत्र के जोन प्रभारी सत्यभान (50) की मौत हो गई। गिरने के बाद करीब आठ घंटे तक सड़क पर तड़पते रहे सत्यभान ने वायरल वीडियो में दरोगा पर गालीगलौज कर धक्का देने का आरोप लगाया। वीडियो में वह कमर टूटने की बात कहते हुए लोगों से मदद की गुहार लगाते नजर आए। घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई।

परिजनों ने वीडियो को सबूत मानते हुए हंगामा किया, जिसके बाद दरोगा और सादा कपड़ों में आए एक अन्य पुलिसकर्मी के खिलाफ गैरइरादतन हत्या (धारा 304) और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। सत्यभान की पत्नी रेखा देवी ने बताया कि उनके बेटे अभिषेक के खिलाफ अमन शुक्ला, पिंकी शुक्ला, रमनपाल और रामगोपाल (सभी निवासी मोहल्ला निजामगंज) ने हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था। अभिषेक बाहर काम करता है, लेकिन उसकी तलाश में पुलिस ने घर पर दबिश दी। इसी दौरान सत्यभान छत से गिर गए। बुधवार सुबह मौत की खबर फैलते ही बसपा नेता राजकीय मेडिकल कॉलेज के शवगृह पर इकट्ठा हो गए। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। परिजनों ने साफ कहा कि दरोगा पर रिपोर्ट दर्ज होने तक पंचनामा नहीं होने देंगे। सीओ तिलहर ज्योति यादव ने मामले को शांत करने की कोशिश की, मगर सफलता नहीं मिली। मृतक की मां रीता देवी ने गुस्से में कहा, “हम ही पीड़ित हैं, हमारी कोई नहीं सुन रहा। कार्रवाई के डर से बच्चों को बाहर भेज दिया था, फिर भी विपक्षियों को सुकून नहीं मिला। आखिर हमारी दुनिया उजड़ गई।” पुलिस मामले की जांच कर रही है। वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिससे इलाके में तनाव है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *