पशु तस्कर ने दरोगा का पिस्तौल छीनी और भाग गया, घिरा तो कर दी फायरिंग- जवाबी कार्रवाई में घायल
1 min read
देवरिया। खुखुंदू थाना क्षेत्र के परसिया करकटही गांव का रहने वाला दिलीप सोनकर को पुलिस ने मंगलवार की सुबह एक अदद देसी तमंचा दो कारतूस व 11 राशि गोवंश पशु के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार मंगलवार की रात में पशु तस्कर ने पेट दर्द का बहाना बनाया।
इसके बाद पुलिस उसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र ले जा रही थी इसी दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटा के समीप तस्कर ने शौच का बहाना बनाया तो पुलिस ने गाड़ी रोक दी उसी दौरान तस्कर ने दरोगा का पिस्टल छीन लिया और झाड़ी में भाग गया।
पुलिस ने उसे टार्च के सहारे से एक झाड़ी में देखा। पुलिस के बार-बार कहने के बाद भी समर्पण नही किया और पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी। खुद को सुरक्षित करते हुए पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें पशु तस्कर के पैर में गोली लग गई। घायल पशु तस्कर का इलाज स्वास्थ्य केंद्र बनकटा कराया, लेकिन बाद में डॉ ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
