Latest News

The News Complete in Website

अज्ञात कारणों से लगी आग, सात बकरियां जिंदा जलीं, नकदी व गृहस्थी का सामान जलकर राख

1 min read

गाजीपुर। गाजीपुर जिले के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के नगवा गांव के साधापुर मौजा में मंगलवार देर रात एक झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस घटना में गांव निवासी पप्पू राम पुत्र घूर फेंकन राम की सात बकरियां जिंदा जल गईं और दो भैंस बुरी तरह झुलस गईं। आग से पप्पू राम का पूरा घर-गृहस्थी का सामान सहित 30 हजार रुपये नकदी भी जलकर राख हो गए।

पीड़ित पप्पू राम ने बताया कि आग की चपेट में आने से बिस्तर, कपड़े, अनाज में तीन बोरी चावल, चार बोरी गेहूं, चार चौकी और महत्वपूर्ण कागजात सहित अनाज का बेचा हुआ 30 हजार रुपये नकदी सहित घरेलू सामान नष्ट हो गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि ग्रामीणों को इसे बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। ग्रामीणों ने आग की सूचना मिलते ही एकजुट होकर पानी और मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान दिनेश यादव द्वारा स्थानीय राजस्व टीम और पुलिस को दी गईं जिसके बाद 112 पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की। क्षेत्रीय लेखपाल अनुराग कुमार ने बताया मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन शासन को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।

ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है ताकि वे इस मुश्किल समय से उबर सकें। इस संबंध में कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदकुमार तिवारी ने बताया कि रात में सूचना मिली थी मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल की थी, तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *