UP में बड़ा हादसा: बस में टक्कर मारकर हाइवे के दूसरी ओर पलटा ट्रक, BJP नेता के गनर की मौत, 10 घायल
1 min read
बुलंदशहर। यूपी में नेशनल हाईवे-34 पर गांव लालपुर के निकट एक मिनी बस को ओवरटेक करते समय ट्रक मिनी बस से टकराकर हाइवे के दूसरी ओर जाकर पलट गया। ट्रक के दूसरी ओर पलटते ही बुलंदशहर की ओर से आ रही एक भाजपा नेता की फॉरच्यूनर कार और दिल्ली निवासी एक परिवार की आई-10 कार उससे टकरा गई। हादसे में फॉरच्यूनर सवार भाजपा नेता के गनर की मौत हो गई, जबकि मिनी बस और दोनों कारों में सवार दस लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वहां मौके से हटवाकर यातायात सुचारू कराया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
ट्रक ने किया मिनी बस को ओवरटेक
प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों ने बताया कि सिकंदराबाद की ओर से मिनी बस बुलंदशहर की ओर जा रही थी। उसके पीछे एक ट्रक चल रहा था। गांव लालपुर के पास पीछे चल रहे ट्रक ने मिनी बस को गलत दिशा से ओवरटेक किया, जिससे मिनी बस का अगला भाग ट्रक में पिछले हिस्से से टकरा गया, जिसके बाद मिनी बस अनियंत्रित होने के कारण डिवाइडर से टकराने के बाद रूक गई और उसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
वहीं मिनी बस को टक्कर मारने के बाद ट्रक अनियंत्रित होने के कारण डिवाइडर को क्रॉस करते हुए हाईवे के दूसरी ओर जाकर पलट गया। इस दौरान बुलंदशहर की ओर से आ रही पहासू निवासी भाजपा नेता प्रदीप ठाकुर की फॉर्चूनर कार और दिल्ली निवासी एक परिवार की आई-10 कार भी ट्रक से टकरा गई, जिससे इन दोनों कार में सवार करीब आठ लोग भी घायल हो गए। घटना के समय मिनी बस में करीब 20 यात्री सवार थे।
