बसपा नेता आकाश आनंद बोले- केजरीवाल के ड्रामे की प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भाजपा
1 min read
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोआर्डिटनेटर आकाश आनंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी और भाजपा एक ही हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पांच महीने पहले दिल्ली की आम जनता को धोखा देने का ड्रामा शुरू हो गया है। इस बार भी ड्रामे की प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भाजपा है।
उन्होंने दिल्ली के लोगों से इस नाटकबाजी से सावधान रहने की अपील की है। साथ ही, कहा कि चुनाव में गंभीर और जनता की हितैषी पार्टी को चुनें।