CM योगी ने काशी में निर्माण दायी संस्था UPPCL और पर्यटन के ख़िलाफ़ जाँच के आदेश दिये
1 min read
कुछ दिन पहले बलुआ घाट पर हुआ था हादसा
वाराणसी। मुख्यमंत्री द्वारा विगत दिनों रामनगर स्थित शास्त्री/बलुवा घाट पर घटी घटना को गंभीरता से लेते हुए पर्यटन विभाग, कार्यदायी संस्था, कॉन्ट्रैक्टर तथा संबंधित नोडल अधिकारी के खिलाफ जाँच कराकर जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुरक्षा के दृष्टिगत शास्त्री घाट पर निर्मित सभी गुम्बदों को पुनः खोलकर उनका पुनर्निर्माण करें तथा पूरे कार्य क्षेत्र की बैरिकेडिंग जरूर करें। घाटों पर लगने वाले पत्थरों की गुणवत्ता जांच लें तथा उसी की आपूर्ति सुनिश्चित हो, ताकि कार्य की गुणवत्ता बनी रहे। मुख्यमंत्री द्वारा कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के सभी कार्यों की जांच कराकर गुणवत्ता सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया।