बिद्युत बिल राहत योजना की सफलता के लिए युद्धस्तर पर उतरे जहानागंज एसडीओ और जेई
1 min read
जल्दी आयें, ज्यादा लाभ पायें- एसडीओ शैलेष कृष्ण
० उपभोक्ताओं से व्यक्तिगत संपर्क कर छूट का लाभ उठाने की अपील।
० विद्युत चोरी के प्रकरणों में पेनाल्टी पर सीधे आधा छूट
जहानागंज,आजमगढ। 27 नवंबर। पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के उपखंड अधिकारी जहानागंज और मुबारकपुर शैलेष कृष्ण और अवर अभियन्ता धीरज पटेल ने संयुक्त रुप से युद्धस्तर पर उपभोक्ताओं से जनसंपर्क कर बिजली बिल राहत योजना का लाभ उठाने की अपील कर रहें हैं। इसी क्रम में आज दिन 3:30 बजे वे जहानागंज नगर पंचायत के रामपुर गांव में वरिष्ठ पत्रकार डा० अरविन्द सिंह से मुलाकात कर, छूट संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने बताया कि सरकार ने विद्युत उपभोक्ताओं को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से न केवल बिजली बिलों में राहत दे रही है बल्कि विद्युत चोरी के प्रकरणों में लगी पैनाल्टी पर 50 प्रतिशत राहत दे रही है। एसडीओ शैलेष कृष्ण ने बताया कि जल्दी आयें, ज्यादा लाभ पायें की तर्ज पर 1और 2 किलोवाट के समस्त घरेलू एवं 1 किलोवाट के वाणिज्यिक उपभोक्तओं, जिनका अंतिम भुगतान 31 मार्च 2025 के पूर्व हुआ है या जिनका भुगतान कभी नहीं हुआ है के विलंबित भुगतान अधिभार में शत प्रतिशत छूट के साथ मूलधन में भी भारी छूट है। यह योजना प्रथम चरण में 1से 31 दिसंबर 2025 दूसरे चरण में 1 से 31 जनवरी 2026 तथा तीसरे चरण में 1से 28 फरवरी 2026 तक होगा। लेकिन सर्वाधिक लाभ पहले चरण में पंजीकरण कराकर ले सकते हैं। इस योजना में पंजीकरण के लिए दो हजार की धनराशि जमा करना होगा
जेई धीरज पटेल ने बताया कि यह योजना उपभोक्ताओं को बडी राहत देने वाली है। सभी इसका व्यापक लाभ उठाएं। किसी भी असुविधा पर उपखंड कार्यालय संपर्क किया जा सकता है।
