Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ : पेशेवर अपराधी बृजेश कुमार उर्फ मलिक गिरफ्तार, 9 मुकदमों में था वांछित

1 min read

आजमगढ़। जनपद पुलिस के विशेष अभियान ‘ऑपरेशन शिकंजा’ के तहत फर्जी दस्तावेजों से जमानत कराने वाले गिरोह पर लगातार कार्रवाई जारी है। गुरुवार देर शाम मुबारकपुर पुलिस ने एक और पेशेवर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इस बड़े फर्जी जमानत रैकेट में अब तक कुल 52 अभियुक्तों (41 फर्जी जमानतदार + 11 मूल अभियुक्त) को पुलिस गिरफ्त में ले चुकी है।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बृजेश कुमार उर्फ मलिक (24 वर्ष), पुत्र निरंकार, निवासी दामोदरपुर (गजहड़ा), थाना मुबारकपुर के रूप में हुई है। वह कोतवाली नगर में दर्ज मुकदमा क्रमांक 594/25 (धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2), 111 बीएनएस) में वांछित चल रहा था। इस मुकदमे में कुल 99 अभियुक्त नामजद हैं, जिनमें 50 फर्जी जमानतदार और 49 मूल अभियुक्त शामिल हैं। पुलिस के अनुसार बृजेश कुमार पेशेवर अपराधी है। उसके खिलाफ चोरी, लूट, अवैध शराब तस्करी, गुंडा एक्ट सहित कुल 9 आपराधिक मुकदमे विभिन्न थानों व जीआरपी में दर्ज हैं। मुखबिर की सूचना पर उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोहब्बतपुर मोड़ से उसे शाम 5:10 बजे धर दबोचा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान में फर्जी दस्तावेजों से एक ही जमानतदार द्वारा कई-कई अभियुक्तों की जमानत कराने और पुरानी जमानतों को कोर्ट में छिपाने के खेल का पर्दाफाश हुआ था। प्रकरण की विवेचना क्राइम ब्रांच के प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार सिंह कर रहे हैं। पुलिस का दावा है कि शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द होगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *