10 साल के बालक की हत्या कर शव बोरी में भरकर फेंका, इकलौते बेटे की मौत की खबर सुन बेहोश हुई मां
1 min read
बलिया। बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के आमडारी गांव में 12 घंटे पहले घर से गायब यशवंत वर्मा (10) का शव सोमवार की सुबह घर से 200 मीटर दूर एक मकान के पीछे खेत में बोरी में मिला। चेहरा व सिर कीचड़ से सना हुआ था। परिजनों ने हत्या कर शव को बोरी में भरकर फेंकने का आरोप लगाया। घटनास्थल पर एक मोबाइल और चप्पल मिला, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। एसपी ओमवीर सिंह, एएसपी कृपाशंकर, सीओ राकेश सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए। परिजनों को जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
आमडारी गांव निवासी रामजी वर्मा खेती कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। पांच संतान में चार बेटी व सबसे छोटा बेटा यशवंत वर्मा कक्षा तीन में होली पथ स्कूल में पढ़ता था। रविवार देर शाम घर से गायब था। परिजनों ने समझा कि पास के गांव में आई बरात देखने गया होगा। काफी खोजबीन के बाद भी पता न चलने पर रात 10 बजे थाने पर जाकर गुमशुदगी की शिकायत दी।
इधर, सोमवार सुबह मोहल्ले की महिलाएं खेत में काम करने जा रही थीं। रामजी वर्मा के घर से 200 मीटर दूर विरेंद्र वर्मा के घर के पीछे झाड़ियों के बीच बोरी में बच्चे की टांग देख चिल्लाने लगीं। आवाज सुन कर मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर कुछ देर में थाना प्रभारी फेफना विश्वदीप सिंह दलबल के साथ पहुंचे। घटना की जानकारी कर उच्चाधिकारियों को सूचना दी। फोरेंसिक टीम के आने के बाद बोरी से शव को बाहर निकाल कर गहनता से जांच कर साक्ष्य जुटाए गए।
इकलौते पुत्र की हत्या की खबर सुन मां सीमा देवी बेहोश हो गईं। परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया। बहन सोमन, सोनी, मोनिका, खुशी भाई का शव देख बिलख रही थीं। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह मौके पर पहुंच घटना के बाबत परिजनों से बातचीत की। बताया कि प्रथम दृष्टयता हत्या का मामला लग रहा है। मामले के खुलासे के लिए ग्रामीणों से पूछताछ चल रही है। जल्द ही घटना का खुलासा होगा।
