बालू, नमक और पोटाश से बन रही नकली डीएपी फैक्ट्री का भंडाफोड़, 100 बोरी के साथ चार गिरफ्तार
1 min read
मऊ। मऊ के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के गोठा स्थित जैविक खाद फैक्ट्री में रविवार की रात छापा मारकर पुलिस ने नकली डीएपी की खेप पकड़ी। ट्रक और पिकअप में लादने के दौरान वहां से फैक्ट्री मालिक सहित चार लोगों की गिरफ्तार कर लिया। गोठा गांव निवासी मदन राय बीते 15 साल से जैविक खाद बनाने का काम करता है, इसके लिए कृषि विभाग से लाइसेंस भी प्राप्त है, लेकिन जैविक खाद बनाने की आड़ में नकली डीएपी का भी धंधा शुरू कर दिया। मुखबिर की सूचना पर घोसी सीओ जितेंद्र सिंह और दोहरीघाट थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया रात के अंधेरे में गोदाम पर छापा मारा, वहां मजदूर पिकअप में डीएपी लाद रहे थे। वहां से मदन राय और एक महिला सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया। गोदाम में पड़ी 100 बोरी डीएपी जब्त कर लिया।
सीओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि जैविक खाद बनाने का लाइसेंस था, लेकिन यहां डीएपी भी बनाया जा रहा था। बताया कि लाल बालू में पोटाश मिलकर लाल करते थे और नमी के लिए नमक मिलाते थे, ताकि हाथ में लेते ही गलने लगे और किसान असली समझकर खरीद लें। ऑर्डर मिलने पर रात में कुछ चुनिंदा मजदूर डीएपी तैयार करके पैक करते हैं और रात में ही वहां पर लोड कर निर्धारित पते पर भेज दिया जाता है। बताया कि सबसे अधिक उसे सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, अयोध्या, देवरिया और गोरखपुर जनपद से आर्डर मिलते हैं।
