कफ सिरप के सरगना शुभम के धंधे का राजदार है सीए विष्णु अग्रवाल, पिता भोला ने दी अहम जानकारी; पूछताछ जारी
1 min read
सोनभद्र। कोलकाता एयरपोर्ट पर पकड़े गए कफ सिरप की तस्करी के सरगना शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद को पुलिस ने बुधवार को विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट आबिद शमीम की अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे 14 दिनों की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया।
पूछताछ में उसने एसआईटी को कई अहम जानकारियां दी हैं। पूरे मामले में वाराणसी के चार्टड एकाउंटेंट विष्णु अग्रवाल की अहम भूमिका सामने आई है। शुभम के धंधे का पूरा हिसाब सीए विष्णु अग्रवाल ही रखता था। पुलिस अब उसकी तलाश में जुट गई है। विष्णु के संपर्क में कौन-कौन थे और तस्करी में अन्य भागीदारी के बारे में जानकारी जुटाने के लिए सोनभद्र पुलिस के साथ ही एसटीएफ, एसआईटी वाराणसी सहित अन्य जिलों की टीमें पूछताछ में जुटी हुई हैं।
शुभम के पिता भोला को सोनभद्र पुलिस की एसआईटी ने रविवार को कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट से दबोचा था। वह फ्लाइट पकड़कर थाईलैंड के रास्ते दुबई भागने की फिराक में था। गिरफ्तारी के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस टीम मंगलवार की देर शाम सोनभद्र पहुंची थी।
