आजमगढ़ : देवर की हत्या की गई है…’, युवक की मौत के बाद महिला ने बुलाई पुलिस
1 min readआजमगढ़। जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के बिरुवापुर गांव निवासी राजेंद्र निषाद (48) की शनिवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। राजेंद्र बीते चार दिसंबर को कैटर्स टीम के साथ सुल्तानपुर जनपद के दोस्तपुर में आयोजित शादी समारोह में खाना बनाने के लिए गया था, जहां शनिवार सुबह उसकी अचानक मृत्यु हो गई।
परिजनों के अनुसार, राजेंद्र निषाद लंबे समय से कैटर्स का काम कर रहे थे। दो भाइयों और पांच बहनों में सबसे बड़े राजेंद्र की शादी करीब 15 वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद ही वैवाहिक संबंध टूट गया, जिसके बाद वे अपने भाई के साथ ही रह रहे थे।
घटना की सूचना कैटर्स टीम में साथ काम करने वाले जितेंद्र मोदनवाल ने परिजनों को दी। मृतक के भाई की पत्नी सुशीला ने हत्या की आशंका जताते हुए 112 नंबर पर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के रिश्तेदार संजय निषाद ने बताया कि राजेंद्र चार दिसंबर को कैटर्स टीम के साथ दोस्तपुर गए थे। उन्होंने कहा कि संभवतः ठंड लगने या किसी अन्य कारण से उनकी मौत हुई हो सकती है। वहीं, कैटर्स संचालक जितेंद्र मोदनवाल ने बताया कि राजेंद्र पिछले 15–20 वर्षों से उनके साथ काम कर रहे थे। शुक्रवार रात खाना खाने के बाद वे वहीं सो गए थे। सुबह जब हम पहुंचे तो वे बेहोश मिले, पास जाकर देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद घटना की जानकारी उनके भाई गोलू को दी गई। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अतरौलिया देवेंद्र नाथ दुबे, उप निरीक्षक पवन सिंह और उमेश चंद मौके पर पहुंचे और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का खुलासा हो सकेगा।
