आजमगढ़: 93 हिस्ट्रीशीटरों को थाने बुलाकर दिलाई अपराध न करने की शपथ, पंचायत चुनाव को लेकर दी सख्त चेतावनी
1 min read
आजमगढ़। आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनजर जिले में अपराधियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। रविवार को थाना बरदह क्षेत्र के 93 लिस्टेड हिस्ट्रीशीटरों को पुलिस ने थाने तलब किया और सभी को भविष्य में कोई अपराध न करने की शपथ दिलाई गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मधुबन कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।थाने पर एकत्र सभी हिस्ट्रीशीटरों को साफ-साफ चेतावनी दी गई कि वे अपने गांव और क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाए रखें। किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी, धमकी या संदिग्ध गतिविधि में लिप्त पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया कि क्षेत्र में कोई भी गलत गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। कार्यक्रम के अंत में सभी 93 हिस्ट्रीशीटरों से लिखित रूप से अपराध न करने तथा कानून का पालन करने का संकल्प दिलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में ऐसे हिस्ट्रीशीटरों और बदमाशों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है तथा आवश्यकतानुसार इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
