आजमगढ़ : ट्यूबवेल से चोरी की 3 HP मोटर सहित 4 चोर गिरफ्तार, 5400 रुपये नकद भी बरामद
1 min read
आजमगढ़। थाना पवई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्यूबवेल से चोरी हुई 3 हार्स पावर किर्लोस्कर मोटर सहित चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की मोटर के अलावा 5400 रुपये नकद भी बरामद किए हैं, जो पहले की दो अन्य चोरियों में बेचे गए सामान की रकम बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, ग्राम हमीरपुर निवासी दुर्गा प्रसाद यादव ने 5-6 दिसंबर 2025 की रात अपने ट्यूबवेल से 3 HP की किर्लोस्कर मोटर चोरी होने की लिखित शिकायत थाना पवई में दी थी। इसी के आधार पर मुकदमा नंबर 327/25 धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था। मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी उ0नि0 लालबहादुर बिंद मय टीम ने 6-7 दिसंबर की मध्यरात्रि करीब 00:30 बजे अलीनगर मोड़ के पास दबिश देकर चारों अभियुक्तों को रंगे हाथों पकड़ा।
गिरफ्तार अभियुक्तः 1. सचिन कुमार पुत्र श्याम बहादुर, निवासी भेलारा (भिउरा), थाना अखण्डनगर, सुल्तानपुर 2. अंशुल पाण्डेय पुत्र संजय कुमार पाण्डेय, निवासी पतारखास, थाना अखण्डनगर, सुल्तानपुर 3. अवनीश राजभर उर्फ मुन्ना पुत्र सदन राजभर, निवासी कादीपुर, थाना पवई, आजमगढ़ 4. राजन कुमार पुत्र धनश्याम, निवासी भेलारा, थाना अखण्डनगर, सुल्तानपुर ।
