जापान के उत्तरी तट पर 7.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी
1 min read
टोक्यो। जापान के उत्तरी तट के पास सोमवार को जोरदार भूकंप आया है। जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.6 मापी गई, जिसका केंद्र आओमोरी और होक्काइडो के तटीय क्षेत्र के निकट था। शक्तिशाली भूकंप के चलते इलाके के तटीय इलाकों में 40 सेंटीमीटर तक की सुनामी आई है।
एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र मुख्य होंशू द्वीप के उत्तरी छोर पर स्थित आओमोरी प्रान्त के पूर्व में और होक्काइडो द्वीप के दक्षिण में था। सूनामी की 40 सेंटीमीटर ऊंची लहरें होक्काइडो प्रांत के उरकावा कस्बे और आओमोरी प्रांत के मुत्सु ओगावारा बंदरगाह पर पहुंचीं।स्थानीय न्यूज एजेंसी एनएचके के अनुसार, आओमोरी के एक कस्बे के एक होटल में कई लोग घायल हुए हैं।
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप स्थानीय समय के हिसाब से रात 11.15 बजे आया। इस भूकंप का केंद्र देश के उत्तरी तट से करीब 44 मील दूर और करीब 33 मील की गहराई पर आया था। जापानी एजेंसी ने कहा है कि भूकंप का सबसे ज्यादा खतरा इशिकावा प्रांत और उसके आसपास के क्षेत्रों पर देखने को मिल सकता है।
प्रधानमंत्री साने ताकाइची का कहना है कि सरकार ने तत्काल प्रभाव से एक आपातकालीन कार्यबल गठित किया है ताकि प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का आकलन किया जा सके। उन्होंने कहा, हम लोगों की जान को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं और हर संभव कदम उठा रहे हैं।
