कफ सिरप की तस्करी: सोनभद्र लाए गए गाजियाबाद में गिरफ्तार पांच आरोपी, कोर्ट ने दी 14 दिन की रिमांड
1 min read
सोनभद्र। कफ सिरप की तस्करी में गाजियाबाद में गिरफ्तार पांच आरोपियों को सोनभद्र पुलिस ने रिमांड पर लिया है। एसआईटी ने उन्हें सोमवार को विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट की कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की रिमांड पर जिला जेल भेज दिया गया। पुलिस कस्टडी रिमांड के जरिए सभी आरोपियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाएगी।
कफ सिरप तस्करी के मामले में सोनभद्र एसआईटी की गिरफ्त में अब तक आठ तस्कर आ चुके हैं। दो को सोनभद्र से, जबकि सरगना शुभम के पिता भोला जायसवाल को कोलकाता से दबोचा गया था। वहीं गाजियाबाद में गत चार नवंबर को गिरफ्तार किए गए आठ आरोपियों से पांच को वारंट बी के जरिए तलब करने में कामयाबी मिली है। बता दें कि 18 अक्तूबर की रात दो कंटेनरों में लदी डेढ़ लाख से अधिक कफ सिरप की बरामदगी के साथ ही सोनभद्र पुलिस नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है।
जांच में निरंतरता बनी रहे इसके लिए एसपी अभिषेक वर्मा ने इंस्पेक्टर सदानंद राय की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया और इसके निगरानी की जिम्मेदारी एएसपी अनिल कुमार को सौंपी है। एसओजी प्रभारी राजेश चौबे की अगुवाई वाली टीम भी एसआईटी को सहयोग देने में लगी हुई है। एसओजी और एसआईटी दोनों के संयुक्त प्रयास से सोनभद्र, रांची और गाजियाबाद में 16 दिन के भीतर कफ सिरप की तीन बड़ी खेप पकड़ी गई थी। सोनभद्र से दो और कोलकाता से एक को गिरफ्तार किया गया था।
