Latest News

The News Complete in Website

यूपी के इस जिले की बहू हैं आतिशी… समाज कार्य से जुड़े हैं पति; 2006 में धूमधाम से हुई थी शादी

1 min read

वाराणसी। आतिशी का बनारस और पूर्वांचल से गहरा नाता है। वह काशी की बहू हैं। मूलरूप से मिर्जापुर के मझवां ब्लॉक के अनंतपुर गांव के रहने वाले उनके पति का पूरा परिवार लंबे समय से वाराणसी के लंका क्षेत्र में निवास करता है। पति प्रवीण सिंह समाज सेवा से जुड़े हैं। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग और आईआईएम अहमदाबाद से मैनेजमेंट की डिग्री हासिल करने के बाद सोशल वर्क की राह पकड़ी। आतिशी और प्रवीण की शादी 2006 में बनारस में धूमधाम से हुई थी। दिल्ली की सक्रिय राजनीति में आने से पूर्व तक काशी उनका स्थायी ठिकाना हुआ करता था। प्रवीण बनारस के पढ़े-लिखे, बौद्धिक और प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखते हैं। गांवों के विकास के लिए मिलकर काम करने की वैचारिक समानता के कारण दोनों करीब आए। आतिशी सेंट स्टीफेंस कॉलेज से पढ़ीं, फिर ऑक्सफोर्ड गईं। सामाजिक कार्यों के दौरान प्रवीण से उनकी मुलाकात हुई और कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली। आतिशी अपने पति के साथ मिलकर सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय रहीं। दोनों लोगों ने सामाजिक कार्यों के साथ ग्रामीण अंचल के उत्थान, कृषि विकास और सामाजिक स्तर को ऊंचा उठाने के मकसद से मिलकर काम किया। आईआईटी और आईआईएम जैसे उच्च शिक्षण संस्थानों से शिक्षा हासिल करने के बाद समाज कार्य में जुटे आतिशी के पति प्रवीण ने खुद को पूरी तरह इसी में समर्पित कर दिया है। आम आदमी पार्टी की विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद आतिशी ने इसे दुख की घड़ी बताया है। साथ ही मुख्यमंत्री बनाने पर आप के राष्ट्रीय संयोजक का आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली का एक ही मुख्यमंत्री है और उनका नाम अरविंद केजरीवाल है। पिछले दो साल से भाजपा ने उनको परेशान करने व उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने में कोई कसर नहीं छोड़ी।भाजपा ने भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाकर केस किया। उनको छह महीने तक जेल में रखा। आतिशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी केजरीवाल ने इस्तीफा देकर जनता की अदालत में जाने का फैसला किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *