आजमगढ़ रेलवे स्टेशन के उन्नयन में देरी पर सांसद धर्मेंद्र यादव ने लोकसभा में उठाई आवाज
1 min read
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, लोकसभा में लोक लेखा समिति भारत के सदस्य एवं आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव ने आज लोकसभा में आजमगढ़ रेलवे स्टेशन से जुड़ी मूलभूत समस्याओं को मजबूती से उठाया।
सांसद ने अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन के आधुनिकीकरण कार्यों की धीमी रफ्तार पर चिंता व्यक्त करते हुए रेल मंत्री से सवाल पूछा कि आजमगढ़ रेलवे स्टेशन के दुरुस्तीकरण और उन्नयन का कार्य आखिर कब तक पूरा होगा। उन्होंने कहा कि स्टेशन सुधार कार्य की प्रगति को लेकर आजमगढ़ के स्टेशन अधीक्षक तक अनजान हैं, जो स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है।
धर्मेंद्र यादव ने लोकसभा में आग्रह किया कि आजमगढ़ रेलवे स्टेशन के उच्चीकरण के कार्य को तेजी से पूरा कराया जाए, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
इसके साथ ही उन्होंने कैफियत एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर लगाने से बुजुर्ग यात्रियों को हो रही दिक्कतों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने मांग की कि कैफियत एक्सप्रेस को पूर्व की तरह प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर ही लगाया जाए, ताकि यात्रियों, विशेषकर बुजुर्गों, को सहूलियत मिल सके।
सांसद की यह पहल स्थानीय जनता की समस्याओं को संसद तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास मानी जा रही है।
