आजम खां को कोर्ट से राहत, सेना पर विवादित बयान में बरी, बेटे के साथ रामपुर जेल में है बंद
1 min read
रामपुर। सेना पर विवादित बयान के मामले में आजम खां को कोर्ट से राहत मिल गई है। एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सपा नेता को दोषमुक्त करार दिया है। यह मामला साल 2017 का है। जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आजम खां ने सेना पर विवादित बयान दिया था। इस पर शहर विधायक आकाश सक्सेना की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले की सुनवाई एमपी एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में हुई। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने आजम खां को बरी कर दिया है।
