Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़: स्नैचिंग गिरोह की सदस्य गैंगेस्टर एक्ट में वांछित लक्ष्मी गिरफ्तार

1 min read

आजमगढ़। जनपद के जीयनपुर थाना पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत वांछित एक महिला अभियुक्त को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्ता अंजली उर्फ लक्ष्मी, पुत्री रामसजीवन, निवासी बंधवा बाजार रोड प्राथमिक विद्यालय के पास, ग्राम सलाहपुर, थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़ है। उसे मुखबिर की सूचना पर ग्राम गडेरी (पट्टी) स्थित सुरेश राम के घर से सुबह करीब 6:30 बजे गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा क्षेत्राधिकारी सगड़ी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। गिरोह का मुख्य सरगना राज उर्फ सवारिया है, जो संगठित रूप से भीड़-भाड़ वाले स्थानों, साप्ताहिक बाजारों और मेलों में सक्रिय रहता है। गिरोह के सदस्य महिलाओं और आमजन से सोने-चांदी के आभूषणों की स्नैचिंग, जेबकटाई और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। अपराध की तरीका बेहद शातिराना है – भीड़ में धक्का-मुक्की कर पीड़ित को असावधान किया जाता है, फिर सेकंडों में चेन, हार, कान की बाली या पर्स निकालकर दूसरे सदस्य को पास कर दिया जाता है। अपराध के बाद सभी सदस्य अलग-अलग दिशाओं में फरार हो जाते हैं। गिरोह में पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं, जो मिलीभगत से वारदातें करते हैं।जिलाधिकारी आजमगढ़ द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट के आधार पर यह मुकदमा दर्ज किया गया था। अंजली उर्फ लक्ष्मी पर जीयनपुर और महराजगंज थानों में चोरी, घरेलू चोरी और अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।गिरफ्तारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह, कांस्टेबल हरिकिशन मौर्या और महिला कांस्टेबल ममता सिंह की टीम ने की।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *