आजमगढ़ : एंटी करप्शन ने 5 हजार रुपये रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथ दबोचा
1 min read
आजमगढ़। भ्रष्टाचार निरोधक संगठन आजमगढ़ इकाई ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए राजस्व निरीक्षक (पट्टा बाबू) जयप्रकाश यादव को 5,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई मार्टिनगंज तहसील परिसर के प्रथम तल रिकार्ड रूम में दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में की गई। शिकायतकर्ता अबुशाद पुत्र आलमगीर, निवासी रसूलपुर तुंगी, थाना बरदह ने आरोप लगाया था कि नीलामी द्वारा आवंटित पोखरे के पट्टे की स्वीकृति आदेश कराने के नाम पर आरोपी द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद ट्रैप की योजना बनाई गई। दोपहर करीब 13:57 बजे भ्रनिसं टीम ने आरोपी को रिश्वत की रकम स्वीकार करते ही पकड़ लिया। मौके से रिश्वती नोट बरामद कर लिए गए। आरोपी को हिरासत में लेकर नियमानुसार आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। निरीक्षक कमलेश कुमार पासवान ट्रैप टीम प्रभारी, भ्रनिसं आजमगढ़ इकाई, निरीक्षक ब्रजेश द्विवेदी भ्रनिसं आजमगढ़ इकाई,निरीक्षक आनन्द कुमार वर्मा झ्र भ्रनिसं आजमगढ़ इकाई,निरीक्षक संजय त्रिपाठी भ्रनिसं आजमगढ़ इकाई उपनिरीक्षक मुहम्मद ताहिर हुसैन खान झ्र भ्रनिसं आजमगढ़ इकाई समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
