Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़: तंत्र-मंत्र के नाम पर लड़की की हत्या करने वाली महिला गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट में थी वांछित

1 min read

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना कंधरापुर क्षेत्र में गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रही अभियुक्ता शबनम (उम्र लगभग 29 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शबनम अपने पति चंदू और सहयोगियों के साथ मिलकर तंत्र-मंत्र के बहाने लोगों को ठगती और गंभीर अपराध करती थी। यह गिरफ्तारी आज सुबह करीब 11:30 बजे आजमपुर चौराहे से 200 मीटर दूर बिलरियागंज मार्ग पर हुई। प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर शबनम को हिरासत में लिया। वह ग्राम अवती पहलवानपुर की निवासी है। जुलाई 2025 में एक पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि चंदू और उसकी पत्नी शबनम तंत्र-मंत्र का कार्य करते हैं। 6-7 जुलाई 2025 की रात को चंदू ने तंत्र-मंत्र के बहाने पीड़िता की नाबालिग पुत्री को घर से बुलाया। वहां चंदू, उसके दो सहयोगियों और शबनम ने मिलकर लड़की के साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर तंत्र विद्या का डर दिखाते हुए उसका गला घोंट दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी शव छोड़कर फरार हो गए। इस मामले में थाना कंधरापुर पर मुकदमा संख्या 209/2025 दर्ज हुआ, जिसमें धारा 103(1)/74/3(5) बीएनएस लगाई गई। पुलिस के अनुसार, चंदू पहले मजदूरी करता था, लेकिन बाद में पत्नी शबनम के साथ मिलकर तंत्र-मंत्र और टोना-टोटका के नाम पर परेशान लोगों से पैसा वसूलने लगा। यह गिरोह महिलाओं और लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार करता था। शराब, मुर्गा और बकरे का सेवन कर पीड़ितों को भी जबरन शराब पिलाई जाती थी। गिरोह की दहशत जनपद स्तर पर थी और भय के कारण कोई शिकायत नहीं करता था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया गया। आज ही थाना कंधरापुर पर मुकदमा संख्या 380/2025 दर्ज किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 2(ख)(1)/3(1) लागू की गई। शबनम इस मामले में वांछित थी। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार, हेड कांस्टेबल कौशलेश सिंह, कांस्टेबल धीरेंद्र पासवान और महिला आरक्षी रागिनी पाठक शामिल थे। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *