दिल दहलाने वाली वारदात: पत्नी को शहद में जहर मिलाकर खिलाया फिर खुद खाया, एक की मौत; पति लड़ रहा जिंदगी की जंग
1 min read
चंदौली। चंदौली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शक के चलते एक पति ने अपनी पत्नी को शहद में जहर मिलाकर खिला दिया। इसके बाद आरोपी पति ने खुद भी जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना में इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे बेहतर इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
घटना अलीनगर थाना क्षेत्र के बसनी गांव की है। बताया जा रहा है कि आरोपी पति नशे का आदी था और आए दिन पत्नी से झगड़ा करता था। इसी बीच शक के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। जहरीला पदार्थ खाने के बाद दोनों की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई, जबकि पति की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही अलीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी हुई है।
