इकलौते बेटे ने सिलबट्टे से सिर कूचकर मां-बाप को मार डाला, शव को बोरे में भरकर नदी में फेंका; ऐसे खुला राज
1 min read
जाैनपुर। जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव में इकलौते बेटे ने पैसे को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग माता-पिता की सिर पर सिलबट्टे से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद उसने शवों को बोरे में भरकर कार में रखा और फिर गोमती नदी में फेंक दिया। घटना बीते आठ दिसंबर को हुई। घटना के पांच दिन बाद बेटी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच में शक होने पर पुलिस ने सोमवार की रात आरोपी अम्बेश कुमार को पकड़ा तो उसने हत्या का खुलासा किया।
एएसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि वंदना देवी ने 13 दिसंबर को अपनी माता बबिता देवी और पिता श्याम बहादुर की गुमशुदगी की सूचना जफराबाद थाने में दर्ज कराई थी। वंदना ने पुलिस को बताया था कि उनके माता-पिता आठ दिसंबर से लापता हैं। उनका भाई अम्बेश कुमार भी लापता है, जो माता-पिता को ढूंढने निकला है।
पुलिस तीनों की बरामदगी के लिए तीन टीमें गठित कीं। पुलिस ने सोमवार की शाम अम्बेश कुमार को घर के पास से पकड़ा और गहनता से पूछताछ शुरू की तो उसने माता-पिता के हत्या की पूरी कहानी बताई। घटना की जानकारी होने पर पुलिस भी हैरान हो गई।
एएसपी सिटी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि आठ दिसंबर की रात आठ बजे पारिवारिक विवाद और पैसों को लेकर माता-पिता से उसकी लड़ाई हो गई थी। उस दौरान उसने अपने माता-पिता के सिर पर सिलबट्टे से प्रहार कर दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई।
इसके बाद शवों को ठिकाने लगाने के लिए उसने बोरे में भरकर गोमती नदी में फेंक दिया। एएसपी सिटी ने बताया कि मामले के खुलासे के बाद तत्काल पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपी पुत्र अम्बेश कुमार से गहनता से पूछताछ कर रही है। उसकी निशानदेही पर शवों की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।
