कोर्ट ले जाते समय SI की पिस्टल छीनकर फरार…पुलिस ने की घेराबंदी तो झोंक दी फायर; मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
1 min read
वाराणसी। चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधारी गांव में चोरी और हत्या का आरोपी नोहर मुसहर मंगलवार को न्यायालय ले जाते वक्त पुलिस वाहन से एसआई की पिस्टल छीनकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। चंदौली और सैयदराजा थाने की पुलिस आरोपी को घेर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। इस दौरान एक गोली चंदौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की सरकारी गाड़ी पर जा लगी।
इस घटना में सैयदराजा थाने का एक सिपाही भी घायल हो गया। वहीं पुलिस की जवाबी फयारिंग में आरेापी भी घायल हो गया। गोली आरोपी के दाहिने पैर में जा लगी। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। इसके बाद उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधारी गांव में रविवार की मध्य रात्रि चोरों की एक गिरोह घुस आया था। दो घरों में चोरी करने के बाद चोर जैसे ही मुन्ना राम के घर घुसे तो वहां उनकी आहट सुनकर परिवार के लोग जग गये। इसके बाद चोर वहां से भागने लगे। तभी मुन्ना राम के पुत्र मोनू ने उनका पीछा कर लिया। खेत में मोनू ने एक चोरी के एक आरोपी को धर दबोचा।
इस दौरान उसके दूसरे साथी ने मोनू पर तमंचे से फायर कर दिया। इस दौरान गोली उसके सीने में लग गई और उसकी मौत हो गई। इस बीच मौके पर पहुंचे लोगों ने एक आरोपी को पकड़ और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को नोहर मुसहर को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। इसके बाद उसे थाने ले आई।
मंगलवार को सैयदराजा थाने की पुलिस उसे न्यायालय में पेश करने के लिए ले जा रही थी कि तभी भारत माला परियोजना नेशनल हाइवे के पास सर्विस रोड से गुजरने के दौरान आरोपी नोहर ने एसआई राम कुमार दुबे की पिस्टल छीन ली और मौके से फरार हो गया। इसके बाद एसआई ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही सैयदराजा और चंदौली कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दी।
इस बीच नोनहर ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। एक गोली चंदौली कोतवाली पुलिस की गाड़ी पर जा लगी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक गोली नोनहर के दाहिने पैर में जा लगी। वहीं एक सिपाही विरेश भी घायल हो गया। बाद में पुलिस ने उसे जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया।
सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधारी गांव में हुई घटना में ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था। मंगलवार को आरोपी नोहर को न्यायालय में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था। इस बीच एसआई की पिस्टल छीनकर भागने के का प्रयास किया। दो थानों की फोर्स ने घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। -देवेंद्र कुमार, कुमार, सीओ सदर
