Latest News

The News Complete in Website

UP में SIR: जीवित मतदाताओं को बीएलओ ने दिखा दिया मृत… सपा ने सौंपा ज्ञापन, कड़ी कार्रवाई की मांग की

1 min read

लखनऊ। सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर एसआईआर में बीएलओ पर कई जीवित मतदाताओं को मृतक दिखाने का आरोप लगाया है। पार्टी ने चुनाव आयोग से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि झांसी सदर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदेय स्थल संख्या-2 में 23 मतदाताओं ने गणना फॉर्म बीएलओ के पास जमा किए। बीएलओ ने इन सभी को मृतक घोषित करके गणना प्रपत्र सबमिट कर दिया। बताया कि इन सभी जीवित मतदाताओं के भरे गणना प्रपत्र व ऑनलाइन डिटेल की फोटो कॉपी साक्ष्य सहित लिखित शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की गई, लेनिक अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

सपा ने कहा है कि चुनाव आयोग तत्काल दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करे। कानपुर देहात व बदायूं की शिकायतों पर भी त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है। बताया, कानपुर देहात, अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र में 2003 की मतदाता सूची की मैपिंग में दिक्कतें हैं।

इससे मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने में परेशानी हो रही है। बदायूं के शेखूपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदेय स्थल संख्या-116 पर भाजपा ने बीएलओ को ही उसी बूथ पर अपना बीएलए नामित कर दिया है। ज्ञापन देने वालों में सपा के प्रदेश सचिव केके श्रीवास्तव, डॉ. हरिश्चंद्र सिंह यादव और राधेश्याम सिंह शामिल थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *