आजमगढ़ : सड़क से लेकर खेतों तक छुट्टा पशुओं का आतंक, राजगीर किसान दोनों परेशान
1 min read
संभल कर चलाइए वाहन सड़क पर बैठे हैं पशु
छुट्टा पशुओं से किसान त्रस्त जिम्मेदार मस्त
तीन गौशाला के बाद भी सड़क पर पशु
जहानागंज- आजमगढ़। स्थानीय विकासखंड अंतर्गत छुट्टा पशुओं का आतंक खेतों से लेकर सड़क तक बरकरार है जहां किसान त्रस्त हैं वहीं जिम्मेदार मस्त हैं को लेकर ब्लाक अंतर्गत खेतों में छुट्टा पशु फसलों को तबाह कर रहे हैं तथा सड़क पर ऐसे पशु दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं फसल चौपट कर मवेशी छूट्टा पशु किसानों को तगड़ी चोट दे रहे हैं वहीं सड़क पर छुट्टा पशुओं से आए दिन दुर्घटनाओं से राहगीर घायल हो रहे हैं तथा किसान परेशान हो रहे हैं ।
आईए देखते हैं जहानागंज से दौलताबाद होते हुए पीजीआई को जोड़ने वाली सड़क पर इन दिनों भुजही पुलिया तथा करऊत चौबेपुर ,भुजही दौलताबाद के पास सड़कों पर पूरी तरह छुट्टा पशुओं का कब्जा हो गया है।
जिससे किसान रात में भी अपने फसल की रखवाली करते रहते हैं तब भी नुकसान हो जाता है और आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं ।
खंड विकास अधिकारी विकास शुक्ला ने बताया कि जहानागंज ब्लॉक में तीन गौशाला है किशनपुर भोपतपुर सेमा सब मिलाकर 700 पशु रखे हुए हैं और रोज प्रयास किया जा रहा है और पकड़ कर गौशाला भेजा जा रहा है लेकिन ग्रामीण छोड़ते जा रहे हैं।