पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की एक और चार्जशीट, मौलाना तौकीर समेत 38 लोगों को बनाया आरोपी
1 min read
बरेली। बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल के मुख्य मामले में शुक्रवार को पुलिस ने एक और चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी। इसमें मौलाना तौकीर रजा समेत 38 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें एक बाल अपचारी भी शामिल है। दो आरोपी शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। आरोप है कि नामजद लोगों ने सिर तन से जुदा के नारे लगाते हुए पुलिस टीम पर दो स्थानों पर हमला किया था। इंस्पेक्टर बारादरी धनंजय पांडेय ने मौलाना तौकीर रजा समेत 29 नामजद और 200-250 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि 26 सितंबर को वह शहर में भ्रमण पर थे। इसी दौरान सूचना मिली कि शाहदाना रोड पर अराजक तत्वों ने चौकी प्रभारी की टीम पर हमला कर माहौल खराब करने की कोशिश की है। मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर भीड़ सिर तन से जुदा के नारे लगाते हुए इस्लामिया मैदान की ओर जाने की कोशिश कर रही है।
सूचना पर वह फोर्स के साथ श्यामगंज पुल के पास पहुंचे। वहां मौलाना आजाद इंटर कॉलेज की ओर से आ रहे नामजदों समेत 200-250 अज्ञात लोगों ने नारेबाजी करते हुए पुलिस टीम पर दोबारा हमला कर दिया। मामले में जांच क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर संजय धीर को दी गई थी। जांच पूरी कर उन्होंने शुक्रवार को 38 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। जांच के दौरान नौ अन्य नाम भी प्रकाश में आए। इनको भी चार्जशीट में शामिल किया गया है।
मौलाना तौकीर रजा, मोहम्मद आजम, फरहत खान, मोईन खान, उमेद, मुस्तकीम, अरवाज, नाजिम रजा खां, मोहसिन, शाकिब, रफीक, जैनुल, तौहीन, फैसल, मोबीन, सुबहान, ताजिम, अरशद, शमशाद, इदरीश (शाहजहांपुर), इकबाल (शाहजहांपुर), शान उर्फ अब्दुल रहमान, मोहम्मद नदीम, रिजवान, अमान, नदीम, अफजाल बेग, नफीस, फरहान रजा खां, मुनीर इदरीशी, सफीले अहमद, आरिफ, अनीस सकलैनी, मोईन, फैजुल नबी, कलीम खां, मोबीन।
शहर में बवाल को लेकर 26 सितंबर को बारादरी, कोतवाली, प्रेमनगर, किला और कैंट थानों में 10 मामले दर्ज किए गए थे। बाद में दो और मामले दर्ज किए गए। पुलिस अब तक मुख्य 10 मामलों में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इनमें 100 से ज्यादा आरोपी हैं। 87 आरोपी जेल में हैं। दो मामलों में विवेचना अभी चल रही है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि शहर में हुए बवाल के 10 मामलों में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। बारादरी थाने के एक मामले में शुक्रवार को माौलाना तौकीर रजा समेत 38 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। आरोपियों में एक बाल अपचारी भी है।
