दो युवकों की नृशंस हत्या में नामजद एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली
1 min read
गाजीपुर। गाजीपुर जिले के गहमर के खेलूराय पट्टी में दो युवकों की नृशंस हत्या और एक युवक के लापता होने के मामले में 12 नामजद आरोपियों में एक आरोपी ओम सिंह को मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाएं पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। साथ ही एक तमंचा और एक खोखा भी बरामद हुआ। फिलहाल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
एएसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि गहमर प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान उन्हें पता चला कि बीते 24 दिसंबर की रात खेलूराय पट्टी में खेमनराय निवासी विक्की सिंह, बाबूराय पट्टी निवासी सौरभ सिंह की निर्ममता से हुई हत्या और लापता गोपालराय पट्टी निवासी अंकित सिंह के मामले में नामजद आरोपी खेलूराय पट्टी निवासी ओम सिंह कहीं भागने के फिराक में है।
सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम जब मठिया घाट के पास पहुंची तो हत्यारोपी ओम सिंह तमंचे से पुलिस पर निशाना लगाकर फायर झोंकने लगा। टीम की जवाबी कार्रवाई में बाएं पैर में गोली लगने से हत्यारोपी ओम सिंह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सीएचसी भदौरा भेजा गया। हत्यारोपी के पास से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ है। साथ ही विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
क्या बोली पुलिस
हत्याकांड के आरोपी ओम सिंह को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य नामजद आरोपियों की भी तलाश जारी है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -अतुल सोनकर, एएसपी ग्रामीण
आर्म्स एक्ट के अलावा छह प्राथमिकी दर्ज
पुलिस की मुठभेड़ में घायल हत्यारोपी ओम सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अलावा विभिन्न संगीन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज है। सिर्फ गहमर थाने में ही छह प्राथमिकी दर्ज है। यहीं नहीं बीते 26 सितंबर की शाम दो गुटों में हुई पत्थरबाजी और गोलाबारी में भी ओम सिंह शामिल था। इसके खिलाफ भी उस दौरान भी दर्ज प्राथमिकी में गंभीर धाराओं में कार्रवाई की गई है। बावजूद सलाखों के पीछे नहीं खुलेआम क्षेत्र में घुमता था।
