आजमगढ़ में तड़तड़ाईं गोलियां: तीन बदमाशों को लगी गोली, गिरफ्तार; पशु तस्करी व गैंगस्टर समेत कई मामले हैं दर्ज
1 min read
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। दोनों मुठभेड़ की घटनाएं तरवां थाना क्षेत्र और देवगांव कोतवाली क्षेत्र में हुईं। पुलिस की कार्रवाई में तीन बदमाशों को गोली लगी है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल बदमाशों का इलाज कराया जा रहा है। तरवां थाना क्षेत्र में देर रात संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गौकशी और गैंगस्टर एक्ट से जुड़े शातिर आरोपी एकरार को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश पांडेय के पर्यवेक्षण में थाना तरवां पुलिस टीम रात में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पकड़ी मोड़ से आगे पकड़ीकला मार्ग पर तेज रफ्तार से आती एक मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देख चालक भागने लगा और फिसलकर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी। कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया। घायल आरोपी की पहचान एकरार निवासी कस्बा देवगांव, देवगांव कोतवाली क्षेत्र का निवासी है। सीओ लालगंज भूपेश पांडेय ने बताया कि एकरार संगठित गिरोह के साथ मिलकर पशु चोरी व गौकशी की घटनाओं को अंजाम देता था और गिरफ्तारी से बचने के लिए असलहे का इस्तेमाल करता था। भागे आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। देवगांव व गम्भीरपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने पशु चोरी, वाहन चोरी व गौकशी में लिप्त दो अंतरजनपदीय अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ कैथीशंकरपुर पुलिया के पास कच्ची सड़क पर हुई, जहां बदमाश पिकअप वाहन से बसही से लालगंज की ओर जा रहे थे।
पुलिस द्वारा रोके जाने पर बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। घायल आरोपियों को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हारून उर्फ नाटे उर्फ करिया निवासी मुहम्मदपुर, थाना गम्भीरपुर और मो. आजिम निवासी कस्बा देवगांव के रूप में हुई है।
पुलिस ने इनके कब्जे से दो देशी तमंचा, कारतूस और एक पिकअप वाहन बरामद किया है। सीओ लालगंज भूपेश पांडेय ने बताया कि दोनों आरोपी संगठित गिरोह के रूप में पशु चोरी, वाहन चोरी और गौकशी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इनके खिलाफ आजमगढ़, जौनपुर, रायबरेली समेत अन्य जनपदों में 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
