ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाई अंगीठी, दम घुटने से भाई-बहन की माैत, तीसरे की हालत गंभीर
1 min read
मुरादाबाद। मुरादाबाद जिले के छजलैट थाना क्षेत्र के रमपुरा गांव में सर्दी से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी काल बन गई। कमरे के अंदर अंगीठी जलाकर सो रहे परिवार के दो मासूम बच्चों की दम घुटने से मौत जबकि तीसरे हालत गंभीर बनी हुई है। घटना से गांव में कोहराम मच गया। गांव निवासी पप्पू उर्फ जावेद बृहस्पतिवार रात पत्नी और तीन बच्चों के साथ कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे थे। आधी रात के बाद अंगीठी से निकली गैस के कारण कमरे में घुटन बढ़ने लगी। जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते, पति-पत्नी समेत तीनों बच्चे बेहोश हो गए। शोर मचने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी को बाहर निकाला। हालांकि तब तक दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। गंभीर हालत में एक बच्चे को मुरादाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण अंगीठी से निकली जहरीली गैस से दम घुटना है।
