आज़मगढ़ : हरिहरपुर में गोंड़ समाज के मकान गिराए जाने पर भड़के सांसद धर्मेंद्र यादव
1 min read
पीडीए परिवारों पर दमन का आरोप, सपा ने जताया कड़ा विरोध
पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगी सपा
आजमगढ़। जनपद के हरिहरपुर स्थित संगीत महाविद्यालय क्षेत्र में दो पीडीए परिवारों के मकान को बुलडोजर से ध्वस्त किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस कार्रवाई के विरोध में आजमगढ़ लोकसभा सांसद धर्मेंद्र यादव ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी ली और भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि रामजतन गोंड़ और रामनयन गोंड़ के बने-बनाए मकान को बुलडोजर लगाकर मनमाने ढंग से गिराया गया, जो पीडीए वर्ग के साथ हो रहे दमन और अत्याचार का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार हो रहा है, जिसे समाजवादी पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। धर्मेंद्र यादव ने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी जुल्म और अत्याचार के खिलाफ हमेशा संघर्ष करती रही है और आगे भी पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए सड़क से सदन तक आवाज उठाएगी। वहीं, सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में पीडीए वर्ग का दमन हो रहा है और संविधान व लोकतंत्र पर खतरा मंडरा रहा है। इस मौके पर पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव, अजीत कुमार राव, पप्पू कुमार यादव, जवाहिर यादव, बिबेक सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
