मऊ में अनियंत्रित कार ने घर के बाहर बैठे परिवार को रौंदा, मां-बेटी की मौत
1 min read
मऊ। सरायलखंसी थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार की मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अनियंत्रित कार ने घर के बाहर धूप में बैठे परिवार को रौंद दिया, जिससे गांव में कोहराम मच गया।
घटना सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बाबा के पूरा ताजोपुर के पास की है। जानकारी के मुताबिक, रीता देवी (50), उनकी बेटी गोल्डी राजभर (24), सास मुखिया राजभर (70) और बहन का बेटा शिवम राजभर (25) घर के बाहर धूप में बैठे थे। तभी गांव निवासी युवक की कार अनियंत्रित होकर सभी को रौंदते हुए निकल गई। घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रीता देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि इलाज के दौरान गोल्डी राजभर ने भी दम तोड़ दिया। मुखिया राजभर और शिवम राजभर का उपचार जारी है।
मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि कार चालक ने जानबूझकर तेज रफ्तार में वाहन घर के सामने मोड़ दिया और सभी को कुचल दिया। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। परिजनों का कहना है कि दोनों परिवारों के बीच पहले से विवाद चला आ रहा था और इसी रंजिश के चलते यह घटना हुई। परिजनों ने आरोपी चालक के खिलाफ तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
