आजमगढ़ : तीन दिन से लापता अमीन का मिला शव
1 min read
आजमगढ़ । जिले में तीन दिन से लापता सदर तहसील के अमीन का शव सिधारी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के सिवान में सरसों के खेत से बरामद हुआ। घटना की सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे। परिजनों ने पुलिस व प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई है। मिली जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के कोल बाज बहादुर निवासी सुरेश उपाध्याय (58) सदर तहसील में अमीन के पद पर कार्यरत थे। 17 जनवरी शनिवार को वह सुबह करीब 10:22 बजे तहसील सदर में उपस्थित थे और वसूली कार्य के लिए चौक एवं सिधारी क्षेत्र की ओर निकले थे, लेकिन उसके बाद घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने काफी तलाश की, पर जब कोई जानकारी नहीं मिली तो शहर कोतवाली में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। परिजनों के अनुसार, सुरेश उपाध्याय की आखिरी लोकेशन सिधारी क्षेत्र में मिली थी। इसके बाद पुलिस और परिजन लगातार उनकी तलाश कर रहे थे। इसी बीच मंगलवार की शाम करीब पांच बजे सूचना मिली कि सिधारी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के सिवान में सरसों के खेत में एक शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त अमीन सुरेश उपाध्याय के रूप में की।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह, सीओ सदर शुभम जायसवाल, सिधारी थाना और शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की। शव मिलने की सूचना पर मृतक के दोनों बेटे भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने आरोप लगाया कि यदि समय रहते पुलिस और प्रशासन सतर्क होता तो इस घटना को रोका जा सकता था। घटनास्थल से करीब 130-150 मीटर की दूरी पर सुरेश उपाध्याय की बाइक खड़ी मिली। बाइक की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी हुई थी, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि पहचान छिपाने के उद्देश्य से जानबूझकर मिट्टी लगाई गई हो। स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक तीन दिन से उसी स्थान पर खड़ी थी, लेकिन किसी ने संदेह नहीं जताया। परिजनों ने पूरे मामले में हत्या की आशंका जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की फील्ड यूनिट द्वारा मौके का गहन निरीक्षण किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच में जुटी है।
