प्रदेश में मौसम ने ली करवट, बारिश के साथ कोहरे और ठंड की होगी वापसी; इन जिलों के अलर्ट जारी
1 min read
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के असर से एक बार फिर मौसम में बदलाव की आहट है। मौसम विभाग का कहना है कि नए विक्षोभ के असर से 27 और 28 जनवरी को प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी दोनों संभागों में एक बार फिर बरसात होगी। वहीं सोमवार के लिए प्रदेश के नौ तराई जिलों कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद व आसपास के इलाको में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिन में धूप खिली लेकिन रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 27 व 28 जनवरी को सुबह पश्चिमी यूपी के आगरा से बारिश का दौर शुरू होकर इसका विस्तार पूर्वी और मध्य यूपी तक पहुंचेगा। बुंदेलखंड, अवध क्षेत्र समेत राजधानी लखनऊ में भी मध्यम बारिश का पूवार्नुमान है। बारिश के दौरान झोंकेदार हवाएं भी चलेंगी। उन्होंने बताया कि पश्चिमी यूपी में इस बार कहीं कहीं अच्छी बारिश के संकेत हैं। सोमवार को पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में रात के तापमान में 2 से 5 डिग्री की गिरावट आएगी। तराई में कोहरे का प्रकोप रहेगा।
