पिकअप से टकराई कार, दंपती समेत तीन की मौत; बर्थडे पार्टी में जा रहा था परिवार
1 min read
म्योरपुर। यूपी के सोनभद्र स्थित मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर स्थानीय थाना क्षेत्र के विषधरवा टोला के पास कार और पिकअप की जोरदार टक्कर में कार सवार दंपती समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में कार चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए। उन्हें म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। कार सवार एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने रॉबर्ट्सगंज जा रहे थे। हादसे में मृतकों की पहचान बीजपुर के चेतवा निवासी संजय (60), सेवकामोड़ निवासी अखिलेश (65) उनकी पत्नी हीरामनी (58) के रूप में हुई है। पिकअप चालक बड़होर निवासी मुस्लिम (20) और बभनी निवासी गोविंद (35) घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार में चालक समेत चार लोग सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार तीन की मौके पर ही मौत हो गई। चालक सेवकामोड़ निवासी प्रभु (45) भी गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक ने बताया कि सभी लोग कार से रॉबर्ट्सगंज एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक कार सवार वाहन में फंस गया, जिसे निकालने के लिए पुलिस और ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने तीन कार सवारों को मृत घोषित कर दिया। एसओ रामदरस राम ने बताया कि शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी भेज दिया गया है। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्हें कब्जे में लिया गया है।
