नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, इस नेता से हाथ मिलाने की चर्चा जोरों पर
1 min readबांदा। कांग्रेस पार्टी को शनिवार को बड़ा राजनीतिक झटका लगा, जब पार्टी के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने इस्तीफे के पीछे की वजह सार्वजनिक नहीं की है। नसीमुद्दीन सिद्दीकी वर्तमान में कांग्रेस में पश्चिमी क्षेत्र के प्रांतीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उनके इस्तीफे के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। नसीमुद्दीन सिद्दीकी को एक कद्दावर नेता के रूप में जाना जाता है। इससे पहले वह बहुजन समाज पार्टी की सरकार में मंत्री रह चुके हैं और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। हालांकि अभी तक उनके इस्तीफे को लेकर कोई आधिकारिक कारण सामने नहीं आया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे आगामी चुनावी रणनीतियों से जोड़कर देखा जा रहा है। कांग्रेस नेतृत्व की ओर से भी फिलहाल इस मामले पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। नसीमुद्दीन सिद्दीकी के कांग्रेस छोड़ने से पार्टी के संगठनात्मक ढांचे पर पड़ने वाले असर को लेकर चर्चाएं तेज हैं। वहीं जिले सहित प्रदेश भर में उनकी आगे की राजनीतिक भूमिका और संभावित नए सियासी कदमों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। कहीं-कहीं यह भी चर्चा है कि वह चंद्रशेखर से हाथ मिला सकते हैं।
