यूपी में यूजीसी पर घमासान: श्रीवस्ती-रायबरेली में भाजपा नेताओं का इस्तीफा, चूड़ियां भेजकर जताया विरोध
1 min readश्रावस्ती। यूजीसी बिल के विरोध में स्वर्ण समुदाय का असंतोष लगातार बढ़ रहा है। यूजीसी के विरोध में मंगलवार को श्रीवस्ती में भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजकिशोर पांडेय ने इस्तीफा दे दिया। वहीं, भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का बहिष्कार किया।
इस्तीफा के संबंध में बातचीत करते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक राजकिशोर पांडेय ने बताया कि भाजपा सभी की पार्टी है और सभी धर्म व जाति के लोग इससे जुड़े हैं लेकिन यूजीसी में सवर्ण को अलग कर दिया गया है। राजकिशोर पांडेय ने बताया कि यूजीसी के नए प्रावधानों से कॉलेजों में मारपीट की घटनाएं बढ़ जाएंगी।
सवर्ण छात्रों के साथ जब भेदभाव व दुर्व्यवहार होगा तो मारपीट पूरी तरह से संभव है। भाजपा सबका साथ सबका विकास के नारे से मुकर गई है और सामान्य वर्ग को छोड़ दिया है। भाजपा के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी इस्तीफा देंगे और जल्द आंदोलित होंगे।
