Latest News

The News Complete in Website

पूर्व मंत्री यशवंत ने अपने जन्मदिन पर किया पौधरोपण

1 min read

पेड़ पौधे है जीवन के लिए अनमोल-यशवंत
जहानागंज आजमगढ़: पूर्व मंत्री व पूर्व विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह ने अपने 67 वें जन्म दिवस के अवसर पर शनिवार को श्री चंद्रशेखर स्मारक ट्रस्ट परिसर में पौधरोपण कर इनकी रक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम के आरंभ में रवि पांडेय के नेतृत्व में सुंदरकांड का आयोजन किया गया इसके पक्ष तमाम गायक कलाकारों ने बधाई गीत के साथ-साथ देश भक्ति गीत भी प्रस्तुत किया। इस बीच लोगों का आना-जाना लगा रहा । किसी ने बुके तो किसी ने अंग वस्त्रम तथा किसी ने स्मृति चिन्ह देकर अपने प्रिय नेता के जन्म दिवस पर हार्दिक शुभकामना व्यक्त किया इसके पश्चात यशवंत सिंह। इसके पश्चात पूर्व मंत्री यशवंत सिंह, एमएलसी विक्रांत सिंह रिशू ,ब्लॉक प्रमुख राजू राय, अरविंद सिंह, रमेश कनौजिया, अरुण सिंह, के नेतृत्व में पौधरोपण कार्य आरंभ हुआ सर्वप्रथम यशवंत सिंह ने चीकू एवं जामुन के पौधे को लगाकर उसे सिंचित किया तथा ट्रस्ट परिसर में लगे पौधों की रक्षा का संकल्प लिया इस अवसर पर यशवंत सिंह ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में पेड़ पौधों का सहयोग अनमोल होता है जिस ऑक्सीजन के अभाव में हम एक पल भी जीवित नहीं रह सकते हैं वह ऑक्सीजन इन्हीं पेड़ पौधों के द्वारा हमें निशुल्क प्राप्त होती है श्री यशवंत सिंह ने कहा की जन्म दिवस हो या जीवन का कोई खास अवसर हो उसे यादगार बनाने के लिए हर व्यक्ति को अपने हाथों से पौध रोपण करना चाहिए वह जैसे जैसे बड़ा होगा आपकी पुरानी स्मृतियों भी उसके साथ बनी रहेगी लगाया गया नन्हा सा पौधा बड़ा होकर फल के साथ-साथ छाया और जीवन के लिए अनमोल ऑक्सीजन निशुल्क रूप में प्रदान करता है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण पाल, जय नाथ सिंह, अरविंद जायसवाल, पूर्व सांसद संतोष सिंह,ज्ञानू सिंह, कमर आजमी, विजय बहादुर सिंह , अनिल सिंह,उदयशंकर चौरसिया, ओमप्रकाश सिंह, पंकज पासवान, राम प्रकाश यादव, लाल बहादुर सिंह लालू ,बृजेश कांदु ,सुनील सिंह, राणा प्रताप सिंह, शमशेर सिंह,, डा आलोक पांडेय, भक्कू सिंह,झब्बू सिंह, सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी नेता को बुके देकर सम्मानित किया।ट्रस्ट परिसर के बगल में खाली जमीन में जामुन, पीपल ,आम, पाकड़ ,बरगद, आंवला सहित करीब 150पौधे लगाए गए। प्राथमिक शिक्षक संघ जहानागंज ब्लॉक के अध्यक्ष अनिल सिंह मंत्री शिव प्रकाश चौबे के नेतृत्व सैकड़ो की संख्या में बुके देकर जन्मदिन की बधाई दी.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *