आजमगढ़ : फर्जी खतौनी बनाकर अवैध कब्जा करने को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
1 min read
आजमगढ़। राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष यूथ नुरुल हुदा ने सम्पूर्ण समाधान दिवस सगड़ी पहुंच कर जिÞलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक और उपजिलाधिकारी सगड़ी समेत सभी अधिकारियों के बीच जाकर जिÞले में व्याप्त फर्जी खतौनी बनाकर अबैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने हेतु आवेदन देकर जिÞले की समस्याओं को अवगत कराया। इस मौके पर पत्रकार बंधुओं से वार्ता करते हुए कहा कि फर्जी बाड़ा करने वाले कर्मचारियों और भूमाफियाओं पर माननीय मुख्यमंत्री जी का जीरो टोलरेंस फेल होता नजर आ रहा है वहीं कंधरापुर में 896 ,895 व 1000,1001, 1003 समेत तमाम गाटा संख्या में फ्राड करने वाले जेल से वापस आने के बाद भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं कब्जा सुदा जमीन पर बार बार कब्जा के फिराक में लगे रहते हैं इसी कड़ी में कुछ फ्राड करने वाले के विरुद्ध जिलाधिकारी द्वारा sho कंधरापुर थाने को एफआईआर दर्ज कराने व खाताधारकों के कब्जे में अवरुद्ध उत्पन्न करने वाले के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही हेतु उपजिलाधिकारी सगड़ी को आदेशित किए।