Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ : अन्तर्जनपदीय वाहन चोरी गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 9 मोटर सायकिल, दो कटी हुई मोटर सायकिल के पार्ट्स बरामद

1 min read

आजमगढ़। जनपद की पवई थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अर्न्तजनपदीय चोर व उसके साथी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से नौ मोटर सायकिल व दो मोटर सायकिल के पाटर््स बरामद किये हैं। अभियुक्तों ने बताया कि वे मोटर सायकिलों में कूट रचित तरीके से फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बेचने का भी काम करते थे। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह द्वारा अलीनगर तिराहे पर 24 सितम्बर को वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान कलान की तरफ से एक मोटर साइकिल आती हुई दिखायी दी, जिसे रुकने का इशारा किया गया तो वह घबराकर गाड़ी घुमाकर पुन: कलान की तरफ भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस बल द्वारा पकड़ लिया गया। वाहन के कागजात मांगे गये तो नहीं दिखा सका तथा वाहन स्वामी का नाम पता भी नहीं बता सका । मोटर साइकिल पर लगे नं0 प्लेट को ई-चालान ऐप पर चेक किया गया तो वाहन स्वामी का नाम चित्रांगदा सिंह पत्नी वंशराज सिंह निवासी गोविन्दपुर राजेपुर कोपा जलालपुर अम्बेडकरनगर पाया गया तथा मोटर साइकिल के चेचिस नं0- को ई-चालान ऐप पर चेक किया गया तो वाहन स्वामी का नाम विजय कुमार उपाध्याय पुत्र कुलश्रेष्ठ उपाध्याय निवासी सौरिया थाना खुटहन जनपद जौनपुर पाया गया । उक्त मोटर साइकिल के रजिस्ट्रेशन नं0 व चेचिस नं0 में भिन्नता पाये जाने के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम राजेन्द्र राजभर उर्फ राजू उर्फ पप्पू पुत्र रामसिंगार राजभर निवासी लोनरा प्रतापपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर बताया तथा भागने के सम्बन्ध में बताया कि उसने यह मोटर साइकिल लगभग एक माह पूर्व शाहगंज तहसील से चोरी किया था तथा लोगों को धोखा देने के लिए फर्जी तरीके से मूल्यवान नम्बर प्लेट का कूटरचना करके दूसरा फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बेचने के लिए जा रहा था। अभियुक्त ने बताया कि वह मोटर साइकिल चोरी करके पवई शीतला माता मन्दिर के पीछे अभियुक्त रामबेचन बिन्द पुत्र ठाकुरदीन बिन्द निवासी दनियालपुर थाना पवई की कबाड़ की दुकान पर पाँच हजार रुपये में बेचता है। अभियुक्त ने बताया कि उसने कई मोटर सायकिलों की चोरी कर रामबेचन बिन्द को बेचा है। राजेन्द्र राजभर की निशादेही पर रामबेचन बिन्द की दुकान के बेसमेन्ट से 8 मोटर साइकिल तथा 2 कटी हुयी मोटर साइकिल के पार्ट्स (चेचिस, पल्ला, शाकर, पहिया, रिम, टंकी, सीट, डिग्गी, 2 हेड लाइट आदि बरामद कर दोनो अभियुक्तों को समय मंगलवार की रात 11:10 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *