Latest News

The News Complete in Website

स्वर्ण पदक हासिल कर आनंद ने बढ़ाया मान

1 min read

परास्नातक कृषि में सर्वाधिक 95.2 सीजीपीए हासिल करने पर कुलाधिपति ने किया सम्मानित

आजमगढ़। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल द्वारा आजमगढ़ निवासी आनंद यादव को स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। आंनद को यह उपलब्धि परास्नातक कृषि विज्ञान (एग्रोनॉमी) में सर्वाधिक सीजीपीए प्राप्त होने पर मिला है। इस बात की जानकारी होने पर पैतृक गांव मार्टिनगंज क्षेत्र के बेलऊ गाव में खुशी की लहर व्याप्त है।
किसान परिवार में जन्मे आनंद यादव बचपन से ही मेधावी छात्र रहे है। इनकी प्रारंभिक और दसवीं तक की शिक्षा-दीक्षा उदय स्मारक इंटर कालेज, गोठांव, आजमगढ़ में हुई। इसके बाद इंटरमीडिएट की शिक्षा अमजद अली इंटर नेशनल कालेज से उर्त्तीण कर वे उच्च शिक्षा हेतु जनपद से बाहर चले गए। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से बीएसएसी कृषि प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर नाम रोशन किया। इसके उपरांत बलिया स्थित जननायक चन्द्रशेखर विवि से आनंद यादव ने परास्नातक कृषि में 95.2 सीजीपीए हासिल कर स्वर्ण पदक हासिल किया।
मेधावी आनंद यादव ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, भाई गुरूजनों को देते हुए बताया कि सिविल की तैयारी कर देश का नाम रोशन करना चाहते है। बताते चले कि आनंद यादव के पिता श्री सुनील यादव कृषक है और माता श्रीमती लीला देवी गृहणी है। वहीं इनके बड़े भाई अमित यादव लेखपाल व अजीत यादव एआरओ पद पर तैनात है। स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद जैसे ही आनंद अपने घर पहुंचे लगातार उन्हें बधाईयां देने का क्रम जारी है।
आनंद को बधाई देने वालों में डा. फूलचन्द सिंह, डा कौशल कुमार पांडेय, डा वेदप्रकाश पांडेय, प्रिंस यादव, अमन यादव, अवधेश यादव, अमरनाथ यादव, अमित यादव, अजीत यादव आदि शामिल रहे।

0Shares

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *